प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने जारी की पहली उम्मीदवारों की सूची

20

The Duniyadari : पटना। चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की अगुआई वाली पार्टी जन सुराज ने अपने पहले उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर दिया है। इस पहली सूची में कुल 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पटना के शेखपुरा हाउस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने इस सूची का सार्वजनिक अनावरण किया।

सूची में कई महत्वपूर्ण जिलों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पूर्णिया से अफरोज आलम, वाल्मीकिनगर से दीर्घ नारायण प्रसाद, सुपौल से रामप्रवेश कुमार यादव, कटिहार के प्राणपुर से कुणाल निषाद, सुरसंड से ऊषा किरण, और लोरिया से सुनील कुमार को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं, दरभंगा से आरके मिश्रा, गोपालगंज से प्रीति किन्नर, कुम्हरार से केसी सिन्हा, और मांझी से वाई बी गिरी को पार्टी का समर्थन मिला है।

पहली सूची में 17 अति पिछड़ा वर्ग, 11 पिछड़ा वर्ग, और 8 अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। पार्टी ने घोषणा की है कि प्रशांत किशोर 11 अक्टूबर से राघोपुर से अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे।