चैतन्य बघेल को बड़ा झटका: ईडी अदालत ने न्यायिक रिमांड 24 अक्टूबर तक बढ़ाई

12

The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष अदालत ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की न्यायिक हिरासत 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था, जिसे अदालत ने मंजूरी दे दी। अब चैतन्य बघेल को अगली सुनवाई तक जेल में रहना होगा।

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने ईडी और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को शराब घोटाले की जांच तीन महीने के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया है। अदालत ने दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी है। ईडी फिलहाल आबकारी विभाग के करीब 30 अधिकारियों के बयान दर्ज करने में जुटी है, जिनमें 7 सेवानिवृत्त अधिकारी भी शामिल हैं।

ईडी के वकील सौरभ पांडे ने कहा कि, “इस केस की जांच को लगभग दो साल हो चुके हैं, और अब इसे अंतिम मुकाम तक पहुंचाना जरूरी है। हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समय-सीमा के भीतर रिपोर्ट पेश करेंगे।”