The Duniyadari : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार को मंत्रालय में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई। अवकाश के दिन होने के बावजूद बैठक को समय से पहले शुरू किया गया ताकि प्रशासनिक कार्यों पर कोई प्रभाव न पड़े। बैठक में मुख्य सचिव, सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत खाद्य विभाग की समीक्षा से हुई। मुख्यमंत्री ने आगामी धान खरीदी को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखती है, इसलिए “किसानों का एक-एक दाना धान खरीदा जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने किसान पोर्टल में पंजीयन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी जिलों में शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है, वहां विशेष शिविर लगाकर किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए।
धान खरीदी की तैयारियों और पंजीयन में धीमी गति वाले जिलों से मुख्यमंत्री ने विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी भी मांगी, ताकि आगामी खरीदी सत्र में किसी प्रकार की समस्या न हो।