जशपुर में नक्सली संगठन का पर्चा मिला, पूर्व उपसरपंच को दी जान से मारने की धमकी

19

The Duniyadari : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नक्सलियों की धमकी भरी करतूत से सनसनी फैल गई है। जिले के सुलेसा गांव में पूर्व उपसरपंच सल्लु राजवाड़े के घर पर PLFI माओवादी संगठन का पर्चा चिपकाया गया है, जिसमें उन्हें संगठन के खिलाफ राजनीति न करने की चेतावनी दी गई है।

पर्चे में लिखा है कि “आप हमारे आदमी के साथ राजनीति कर काम में बाधा डाल रहे हैं। पहले भी आपने हमारे काम में रुकावट डाली थी, लेकिन उस समय नजरअंदाज किया गया था। अब अगर दोबारा ऐसा किया गया तो कार्रवाई होगी, जिसमें जान-माल का नुकसान हो सकता है।”

मामले की जानकारी मिलते ही बगीचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नक्सली पर्चा जब्त कर लिया। इस संबंध में एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि जशपुर को 2018 में नक्सलमुक्त जिला घोषित किया जा चुका है और यहां फिलहाल नक्सल मूवमेंट नहीं है। फिर भी चूंकि पर्चा नक्सल संगठन के नाम से मिला है, इसलिए पुलिस पूरे मामले की संवेदनशीलता से जांच कर रही है। साथ ही व्यक्तिगत रंजिश की आशंका को भी नजर में रखते हुए हर एंगल से जांच जारी है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भी सल्लु राजवाड़े के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि “क्षेत्र में नक्सली पूरी तरह खत्म हो गए हैं, ऐसा कहना गलत होगा। इस तरह के पर्चे फेंककर फिर से दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है।” उन्होंने डीजीपी, एसपी और एएसपी से बात कर परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।