The Duniyadari : कोरबा। राज्योत्सव नजदीक आते ही कटघोरा को जिला बनाने की पुरानी मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। लंबे समय से इस मुद्दे पर आंदोलनरत स्थानीय संगठन और अधिवक्ता संघ ने सरकार से जल्द निर्णय लेने की अपील की है।
शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि यदि 1 नवंबर तक सरकार ने कटघोरा को जिला घोषित नहीं किया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
इस मुद्दे को लेकर अब तक 50 से अधिक सामाजिक संगठनों ने समर्थन जताया है। क्षेत्रीय नेताओं और बुद्धिजीवियों का कहना है कि कटघोरा की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या और प्रशासनिक सुविधा को देखते हुए इसे अलग जिला बनाना समय की मांग है।
लोगों को उम्मीद है कि राज्योत्सव के दिन मुख्यमंत्री इस संबंध में कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।