रायपुर में उर्स कार्यक्रम के दौरान युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी फरार

18

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी में शनिवार देर रात बंजारी वाले बाबा के उर्स कार्यक्रम के दौरान एक युवक पर दो बदमाशों ने बेसबॉल स्टिक और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। यह घटना रात करीब आठ बजे नूरजहां प्राइम के पास की बताई जा रही है। हमले में घायल युवक की पहचान आर्यन खान उर्फ अवि के रूप में हुई है, जो किसी तरह खुद को बचाते हुए कोतवाली थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, आर्यन खान उर्स में शामिल होने गया था। इसी दौरान उसने देखा कि दो युवक—दानिश और ज़ीशान, निवासी संजय नगर मदनी चौक—बाजे वाली गाड़ी के ऊपर चढ़े हुए थे। आर्यन ने उन्हें नीचे उतरने को कहा, जिस पर दोनों ने विवाद शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद दोनों ने मिलकर आर्यन पर बेसबॉल स्टिक और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

हमले में आर्यन के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह उसे वहां से निकाला गया। घायल युवक ने थाने पहुंचकर पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307 (जानलेवा हमला) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी मारपीट और विवाद के मामले दर्ज हैं। घायल आर्यन खान का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

उधर, हमले की खबर फैलते ही उर्स स्थल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर सुरक्षा बढ़ा दी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की जांच जारी है।