The Duniyadari : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। रायगढ़ से झारखंड की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा दौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के कदौरा मिशन स्कूल के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।