कांकेर नक्सली हमला: पुलिस मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या

17

The Duniyadari : कांकेर समाचार — बस्तर में नक्सलियों की एक और वारदात

कांकेर। बस्तर संभाग में नक्सलियों की हिंसक वारदातें लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में कांकेर जिले के उसूर ब्लॉक के नेल्ला कांकेर गांव में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया है। पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीण युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों के नाम रवि कट्टम और रवि सोढ़ी बताए जा रहे हैं, जो दोनों इसी गांव के निवासी थे।

कांकेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि घटना की पुष्टि की जा रही है और क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस इस घटना से जुड़े तथ्यों की गहन जांच कर रही है।

ग्रामीणों में इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।