बलौदाबाजार – अवैध वसूली के आरोप में श्रम निरीक्षक रामचरन कौशिक निलंबित, जांच में मिली गड़बड़ी

16

The Duniyadari : बलौदाबाजार, 28 अक्टूबर। क्षेत्र में व्यापारियों से जबरन वसूली और अनियमितताओं की शिकायतों के बाद जिले के श्रम निरीक्षक रामचरन कौशिक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई श्रमायुक्त कार्यालय द्वारा की गई है, जो कलेक्टर दीपक सोनी की ओर से गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर हुई।

जांच में पाया गया कि श्रम निरीक्षक कौशिक अपने कार्यक्षेत्र में निरीक्षण के दौरान व्यापारियों से अनुचित लाभ लेने और अन्य अनियमित कार्यों में संलिप्त रहे। रिपोर्ट सामने आने के बाद श्रम आयुक्त ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से उनका निलंबन आदेश जारी किया।

निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा, वहीं उनका मुख्यालय नवा रायपुर स्थित श्रमायुक्त कार्यालय निर्धारित किया गया है।

श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के मामलों में अब किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। इस प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।