The Duniyadari : रायपुर। बिरगांव के बड़ा तालाब में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम इस बार चर्चा का विषय बन गया है। कारण यह है कि इस धार्मिक आयोजन में भक्ति गीतों के बजाय मंच पर अशोभनीय नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में युवतियों के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि छठ पूजा जैसे पवित्र और आस्था से जुड़े पर्व पर इस तरह की प्रस्तुतियां धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं। यह पर्व संयम, श्रद्धा और मातृत्व की प्रतीक परंपरा है, लेकिन मनोरंजन के नाम पर इसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है।
लोगों ने सवाल उठाया है कि धार्मिक आयोजनों में भक्ति संगीत की जगह अशोभनीय प्रदर्शनों को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा है। उनका कहना है कि संस्कृति के नाम पर इस तरह की घटनाएं समाज के लिए गलत संदेश देती हैं और इन्हें रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।




























