रायपुर – राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशभर में होगा भव्य राज्योत्सव, हर जिले में मंत्री–सांसद रहेंगे मुख्य अतिथि

11

The Duniyadari :  छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को होने वाले राज्य स्थापना दिवस 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य सरकार ने सभी जिला मुख्यालयों में भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए शासन ने प्रत्येक जिले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले मंत्रीगण, सांसद और विधायकों के नामों की घोषणा कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, राजनांदगांव के राज्योत्सव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि सरगुजा जिले में कार्यक्रम की शोभा कृषि मंत्री रामविचार नेताम बढ़ाएंगे। इसी तरह बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बस्तर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और दुर्ग में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

अन्य जिलों में भी मंत्रियों और सांसदों की उपस्थिति तय की गई है। गरियाबंद में मंत्री दयालदास बघेल, दंतेवाड़ा में मंत्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन, जशपुर में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और रायगढ़ में मंत्री ओ.पी. चौधरी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

इसी प्रकार, बलौदाबाजार-भाटापारा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बेमेतरा में सांसद विजय बघेल, कबीरधाम में सांसद संतोष पांडेय, महासमुंद में सांसद रूपकुमारी चौधरी, बीजापुर में सांसद महेश कश्यप और कांकेर में सांसद भोजराज नाग उपस्थित रहेंगे।

वहीं, मुंगेली में विधायक पुन्नू लाल मोहले, धमतरी में अजय चंद्राकर, कोण्डागांव में लता उसेंडी और सुकमा में किरण देव मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी जिलों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, लोकनृत्य, पारंपरिक झांकियाँ, हस्तशिल्प प्रदर्शन और विकास योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। शासन का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और एकता का संदेश जन–जन तक पहुँचाना है।

राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि राज्योत्सव कार्यक्रमों का आयोजन जनभागीदारी और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया जाए, ताकि छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा और विकास यात्रा का गौरवपूर्ण प्रदर्शन पूरे प्रदेश में हो सके।