जगदलपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, छह वाहन जब्त – प्रशासन ने दिखाई सख्ती

18

The Duniyadari : जगदलपुर: जिले में अवैध रेत खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। कलेक्टर हरिस एस के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने रविवार, 28 अक्टूबर को ग्राम बनियागांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में संलिप्त 6 वाहनों को जब्त किया। जब्त वाहनों में 5 टिप्पर और एक पोकलेन मशीन शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, टीम को सूचना मिली थी कि रात के समय बनियागांव क्षेत्र में रेत की अवैध खुदाई की जा रही है। इसके बाद खनिज अधिकारी शिखर चेरपा के मार्गदर्शन में टीम ने छापेमारी कर कई वाहनों को पकड़ा और पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया।

खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की “जीरो टॉलरेंस नीति” लागू है और दोषियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि जिले के विभिन्न नदी तटों और खदान क्षेत्रों से अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए थे कि प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए।

टीम में खनिज निरीक्षक मृदुल गुहा और खनिज सिपाही डिकेश्वर खरे भी शामिल थे। अधिकारियों ने मौके पर उत्खनन क्षेत्र की नाप-जोख कर अवैध रूप से निकाली गई रेत का आंकलन किया और रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी।

खनिज विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन या परिवहन की जानकारी मिले, तो तुरंत सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।