हाई प्रोफ़ाइल गिरफ्तारी से राजनीति में खलबली हत्या केस में पूर्व विधायक अनंत सिंह पुलिस के शिकंजे में

31

The Duniyadari : पटना। बिहार चुनाव के बीच बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। मोकामा के चर्चित पूर्व विधायक और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को एक हत्या प्रकरण में पुलिस ने कस्टडी में लिया है। आरोप है कि उनके समर्थकों के हमले में दुलारचंद यादव की जान गई थी। परिजनों का दावा है — पहले गोली मारी गई और बाद में वाहन चढ़ाकर वारदात को अंजाम दिया गया। मेडिकल रिपोर्ट में भी दबाकर कुचलने की बात सामने आई है। इसी आधार पर पाँच लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज हुआ है।

रातों-रात चली ऑपरेशन की स्क्रिप्ट

सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात पुलिस की स्पेशल टीम ने बाढ़ के कारगिल मार्केट इलाके में सटीक जानकारी के बाद कार्रवाई की। इस दौरान अनंत सिंह के साथ मौजूद दो समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं — यह “गिरफ्तारी” है, सरेंडर नहीं।

अब अदालत में रिमांड का अनुरोध किया जाएगा।

◾ कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद?

गुरुवार को मोकामा में दो राजनीतिक खेमों के बीच तीखी भिड़ंत हुई थी। इसी दौरान जनसुराज गुट के दुलारचंद घायल हुए और उनकी मौत हो गई। पहले हालात गोलीबारी के रूप में गँभीर बताए गए, लेकिन बाद में सामने आया कि मौत वाहन चढ़ाने से हुई।

जाँच तेज, चुनावी हवा और गर्म

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी सीआईडी को सौंप दी गई है।

चुनाव आयोग ने भी पूरी रिपोर्ट तलब की है।

बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान नज़दीक हैं और ऐसे में इस कार्रवाई ने सियासी हलचल कई गुना बढ़ा दी है।