कोरबा जिले में हाथियों का कहर जारी, कई गांवों में फसलें बर्बाद

26

The Duniyadari : कोरबा। जिले के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात करतला वन रेंज के बड़मार व पीड़िया इलाके में हाथियों के एक झुंड ने खेतों में घुसकर भारी नुकसान पहुंचाया। धान की फसलें रौंद दी गईं, वहीं एक किसान के खेत में लगाए गए बोर पाइप और पैनल बोर्ड को भी तोड़ डाला।

स्थानीय लोगों के अनुसार, झुंड पूरी रात सक्रिय रहा और सुबह होते ही जंगल की ओर लौट गया। पीड़िया, सेंद्रीपाली, श्रीमार और तीलईडबरा गांवों में दर्जनों किसानों की मेहनत पलभर में मिट्टी में मिल गई।

नुकसान का आंकलन, मुआवजे की मांग

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षति का निरीक्षण किया। किसानों का कहना है कि फसलें कटाई के बिल्कुल करीब थीं, ऐसे में लगातार हो रही इस समस्या से उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से मुआवजा और ठोस सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग की है।

इधर कटघोरा वन मंडल के आमाटिकरा व परला क्षेत्र में लगभग 42 हाथियों का दल घूम रहा है, जो गांवों के आसपास मंडराते हुए खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है।

डरे-सहमे ग्रामीण रातों को जागकर अपने घरों और फसलों की रखवाली करने मजबूर हैं।

ग्रामीणों की अपील

“जब तक कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं होगी, नुकसान और खतरा दोनों बढ़ता जाएगा।”