बिहार चुनाव फेज-1 : रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, पीके बोले—बदलाव के लिए जनता तैयार

21

The Duniyadari : बिहार:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को खत्म हो गई। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुए मतदान में करीब 64.46% लोगों ने अपने वोट डाले। यह आंकड़ा पिछले चुनाव (56.9%) की तुलना में काफी ज्यादा रहा। ग्रामीण इलाकों में लोगों का उत्साह विशेष रूप से देखने को मिला।

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान — “14 नवंबर को इतिहास लिखा जाएगा”

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना में कहा—

•“यह आज़ादी के बाद से सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत में से एक है”

•“बिहार की 60% से ज्यादा जनता बदलाव चाहती है”

•“जन सुराज ने एक नया विकल्प दिया है”

•“छठ पर्व के बाद भी रुके प्रवासी मजदूर इस चुनाव के X-Factor हैं”

उन्होंने भरोसा जताया कि 14 नवंबर के नतीजे सब बदल देंगे।

1,314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद

•पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान

•1,314 प्रत्याशी मैदान में

•अगला चरण 11 नवंबर

नतीजे 14 नवंबर को आएंगे