रायपुर : SIR को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, निर्वाचन आयोग दफ्तर की ओर कूच करने से पहले पुलिस ने रोका

13

The Duniyadari : रायपुर में युवा कांग्रेस ने SIR (Systematic Integrated Review) के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता मोतीबाग से निर्वाचन आयोग कार्यालय तक मार्च निकालने के लिए एकत्र हुए थे। कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर वोट चोरी और चुनावी पारदर्शिता से जुड़े नारे लिखे गए थे।

मोतीबाग क्षेत्र में बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर बैरिकेड लगाए। जैसे ही रैली आयोग कार्यालय की ओर बढ़ी, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान हल्की नोकझोंक और नारेबाजी भी हुई।

प्रदर्शन स्थल पर मौजूद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने बार-बार मतदाता सूची में गड़बड़ियों और वोट चोरी के मामलों को उठाया है, लेकिन भाजपा इन गंभीर आरोपों पर जवाब देने के बजाय सफाई में जुटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब छत्तीसगढ़ में भी SIR प्रक्रिया के ज़रिए मतदाता सूची में हेरफेर की कोशिश की जा रही है।

शर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयोग से पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि SIR में अनियमितता पाई गई तो राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस दौरान राजधानी के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहा और पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की स्थिति न बिगड़े।