जशपुर: शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

14

The Duniyadari : जशपुर जिले में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवती से शादी का वादा कर लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था। जब युवती गर्भवती हो गई तो उसने शादी से इनकार कर दिया।

पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मई 2025 में वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गई थी, जहां उसकी मुलाकात आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा से हुई। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और आरोपी ने विवाह का झांसा देकर संबंध बनाए। कुछ महीनों बाद जब युवती को गर्भ ठहर गया, तो आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।

पीड़िता की शिकायत के बाद थाना धर्मजयगढ़ में मामला दर्ज किया गया, जिसे आगे की जांच के लिए थाना बगीचा को सौंपा गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को सरगुजा जिले से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।