बालको में वेदांता प्रबंधन के खिलाफ वार्ड पार्षदों का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

21

The Duniyadari : कोरबा। नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद कुपाराम साहू ने बालको प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि वेदांता समूह द्वारा संचालित भारत एल्युमिनियम कंपनी (बालको) की नीतियाँ स्थानीय जनता के खिलाफ काम कर रही हैं। प्रबंधन के कारण क्षेत्रवासियों को रोजमर्रा के कामकाज और स्वास्थ्य दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव झेलना पड़ रहा है।

कुपाराम साहू ने बताया कि बालको के चेकपोस्ट पर कई बार घंटों तक फाटक बंद रहने से क्षेत्र के लोगों का आवागमन बाधित होता है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी, मरीज लेकर अस्पताल पहुंचने वाले लोग और कामकाजी कर्मचारी घंटों फंसे रहते हैं। इससे न केवल समय की बर्बादी होती है बल्कि आपात स्थितियों में जान का खतरा भी बढ़ जाता है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि बालको की ओर जाने वाली सड़कें गड्ढों से पट गई हैं। भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कें जर्जर हो गई हैं, धूल और राख उड़ने से लोगों की सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग इस प्रदूषण की चपेट में हैं। लगातार हादसों के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

पार्षदों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, घरों की दीवारें दरक रही हैं और कई परिवार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बालको के पास बने राखड़ डंपिंग यार्ड (Ash Dyke) ने पहाड़ का रूप ले लिया है, जिससे प्रदूषण और स्वास्थ्य संकट गंभीर रूप से बढ़ गया है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि जिला प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप कर बालको प्रबंधन को जनहित में सुधारात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य करे और क्षेत्र की जनता को राहत दिलाई जाए।

इस ज्ञापन पर पार्षद अर्जुन कुमार यादव, प्रेमलाल बनवारे, कलीम कुरैशी, कृष्णा साहू सहित कई जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन की प्रति नगर निगम कोरबा और नगर आयुक्त सहित संबंधित विभागों को भी सौंपी गई है।