The Duniyadari : रायपुर। महापुरुषों पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में फरार चल रहे छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार पार्टी के प्रमुख अमित बघेल अब रायपुर पुलिस की नजर में भगोड़ा घोषित कर दिए गए हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा की है।
रायपुर एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि जो भी व्यक्ति बघेल की जानकारी या उनके ठिकाने के बारे में सूचना देगा, उसे पुरस्कृत किया जाएगा। बताया गया है कि पुलिस लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन बघेल अब तक गिरफ्त से बाहर है।
सूत्रों के मुताबिक, रविवार को पुलिस टीम उनके निवास पर पहुंची थी, लेकिन वह पीछे के रास्ते से फरार हो गया। मोबाइल फोन भी बंद मिलने की जानकारी सामने आई है। इस बीच रायपुर पुलिस ने एफआईआर के तहत कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है और सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि जैसे ही बघेल के ठिकाने की कोई जानकारी मिले, तुरंत कार्रवाई की जाए।












