रायपुर में खरोरा पुलिस की कार्रवाई: 18 लीटर अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

20

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी रायपुर जिले के खरोरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में पुलिस ने 18 लीटर से अधिक देशी मसाला शराब और दो स्कूटी सहित करीब ₹55,000 की सामग्री जब्त की है।

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खरोरा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इस पर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने दबिश दी, जहां आरोपी हितेंद्र यादव और एक नाबालिग को रंगेहाथ पकड़ा गया।

छापे के दौरान हितेंद्र यादव की स्कूटी से 40 पौवा देशी मसाला शराब (लगभग 7.2 लीटर) बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब ₹4,000 बताई गई है। वहीं, नाबालिग आरोपी के पास से 60 पौवा शराब (करीब 10.8 लीटर) और एक अन्य स्कूटी जब्त की गई। दोनों के पास से शराब बिक्री या परिवहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हितेंद्र यादव को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई में खरोरा थाना पुलिस टीम ने त्वरित और सटीक सूचना पर तत्परता दिखाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ जिले में अभियान लगातार जारी रहेगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।