दिल्ली धमाके के बाद रायपुर अलर्ट मोड में, पुलिस ने शुरू किया सघन जांच अभियान

19

The Duniyadari : रायपुर। दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद राजधानी रायपुर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। प्रशासन ने शहर में हाई अलर्ट जारी करते हुए रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड और प्रमुख बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।

रायपुर एयरपोर्ट पर CISF जवानों ने यात्रियों और लगेज की अतिरिक्त जांच शुरू कर दी है। हर यात्री की पहचान की बारीकी से पुष्टि की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके। वहीं, रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP की संयुक्त टीम लगातार गश्त कर रही है और प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन परिसर तक कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

शहर के बस स्टैंडों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। बाजार, मॉल और सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर लगातार निगरानी कर रही हैं।

एसएसपी कार्यालय से मिले निर्देशों के बाद हर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से दूर रहें।

प्रशासन ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। शहर के प्रमुख स्थानों पर CCTV कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बल हर स्तर पर चौकन्ने हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। रायपुर पुलिस ने नागरिकों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है ताकि राजधानी में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम रहे।