ओडिशा से यूपी जा रहा था 60 किलो गांजा, महासमुंद पुलिस और ANTF की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार

10

The Duniyadari : महासमुंद। ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे 60 किलो गांजे की बड़ी खेप को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और बसना पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। कार्रवाई में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है, जबकि ट्रक और अन्य बरामद सामग्री मिलाकर कुल जब्ती की राशि 22 लाख से अधिक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ की खेप ट्रक में भरकर उत्तर प्रदेश भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर पलसापाली बैरियर पर नाकेबंदी की गई। कुछ देर बाद एक संदिग्ध आयशर ट्रक (UP 72 BT 3907) को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान ट्रक की तिरपाल के नीचे रखे तीन बोरों से 60 किलो गांजा बरामद किया गया।

वाहन में मौजूद दोनों तस्करों ने अपनी पहचान सद्दाम हुसैन (34) और कियामुद्दीन (26), निवासी प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में बताई। पूछताछ में उन्होंने माना कि वे ओडिशा से गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने जा रहे थे।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

ANTF और बसना थाना पुलिस की टीम लगातार इस तरह के मामलों पर नजर रखे हुए है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में अवैध नशा कारोबार पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे गिरोहों को पूरी तरह खत्म किया जा सके।