The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास की नई दिशा तय करने की कोशिशें अब रंग लाने लगी हैं। अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में राज्य को लगभग ₹33,321 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इन निवेशों से प्रदेश में करीब 14,900 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इस कार्यक्रम के दौरान गुजरात के दिग्गज उद्योगपतियों ने मुलाकात की और राज्य में निवेश की संभावनाओं पर गहन चर्चा की। मुलाकात करने वालों में निरमा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कारसनभाई के. पटेल और कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष राज प्रकाश व्यास प्रमुख रूप से शामिल रहे।
मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश-अनुकूल माहौल, और तेजी से विकसित होते बुनियादी ढांचे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ उद्योगों के लिए अब “न्यू ग्रोथ डेस्टिनेशन” बन रहा है — जहां पावर, स्टील, फार्मा और सोलर जैसे सेक्टरों में अपार संभावनाएं हैं।
निरमा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कारसनभाई पटेल ने मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में निवेश के अवसर और कच्चे माल की उपलब्धता उद्योगों के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने राज्य सरकार की पारदर्शी नीति और निवेश को लेकर बनाए गए त्वरित अनुमोदन तंत्र की सराहना की।
वहीं कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष राज प्रकाश व्यास ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में एक नई फार्मा निर्माण इकाई स्थापित करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक माहौल, संसाधनों की उपलब्धता और लॉजिस्टिक सुविधा इस क्षेत्र के विस्तार के लिए उपयुक्त है।
मुख्यमंत्री साय ने सभी निवेशकों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर स्तर पर वन-स्टॉप सपोर्ट सिस्टम मुहैया कराएगी ताकि किसी भी उद्योगपति को प्रशासनिक अड़चनों का सामना न करना पड़े।

कार्यक्रम के दौरान निवेश प्रस्ताव थर्मल पावर प्लांट, ग्रीन स्टील मैन्युफैक्चरिंग, सोलर सेल उत्पादन, फार्मास्युटिकल उत्पाद और मेडिकल फूड सप्लीमेंट जैसे क्षेत्रों से प्राप्त हुए। अधिकारियों ने बताया कि इन निवेशों से आने वाले वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी।














