फैक्ट्री जा रहे मजदूरों की स्कॉर्पियो ट्रैक्टर से टकराई, कोरबा के दो युवकों की मौत

5

The Duniyadari : कोरबा। महाराष्ट्र के बीड जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में कोरबा के दो मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर एक फैक्ट्री में काम करने के लिए स्कॉर्पियो वाहन से महाराष्ट्र जा रहे थे। रास्ते में उनका वाहन गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर के पिछले हिस्से से तेज रफ्तार में टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो ट्रैक्टर में धंस गई और पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। वहीं दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। दोनों मृतक कोरबा जिले के बांकी मोंगरा क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं।

मृतकों की पहचान सुशांत प्रसाद केवट, निवासी कुदरी पारा मंदिर चौक, और प्रशांत सिंह, निवासी जंगल साइड, बांकी मोंगरा के रूप में हुई है। हादसे में सनी चव्हाण, विशाल शाबू और राजा यादव भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

शवों के गांव पहुंचते ही अपनों को खोने का गम लोगों के चेहरे पर साफ झलक रहा था। बड़ी संख्या में ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए जुटे और पूरे इलाके में मातम छा गया।