पाँचवीं बार जनता के सिरमौर बने नितिन नबीन—बांकीपुर ने फिर दिया ऐतिहासिक जनादेश

6

The Duniyadari : रायपुर। बिहार चुनाव के नतीजों के बीच बांकीपुर विधानसभा सीट से भाजपा नेता नितिन नबीन ने ऐसा कीर्तिमान बनाया है, जिसे सुनकर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने लगातार पाँचवीं बार जीत दर्ज करते हुए फिर साबित कर दिया कि बांकीपुर की जनता का भरोसा आज भी उनके नाम पर अडिग है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नितिन नबीन की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और कहा कि इतने लंबे समय तक जनता का समर्थन मिलना किसी भी नेता के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने उनकी जीत को “जनसेवा और विकास की जीत” बताया।

स्थानीय लोगों के अनुसार नितिन नबीन अपने क्षेत्र में सड़क, बिजली, सफाई और कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुँचाने में लगातार सक्रिय रहे हैं, और यही वजह है कि चुनाव में उनके सामने कोई भी चुनौती टिक नहीं पाई। बांकीपुर की जनता उन्हें “परफॉर्मेंस वाला नेता” कहकर संबोधित करती है।

राजनीतिक विश्लेषक भी मान रहे हैं कि यह जीत सिर्फ एक सीट का परिणाम नहीं, बल्कि जनता के भरोसे और भाजपा संगठन की मजबूती का प्रतीक है। नितिन नबीन की लगातार जीत अब बिहार की राजनीति में एक प्रेरणादायक कहानी के रूप में देखी जा रही है—ऐसा नेता जो हर बार मैदान में उतरता है और जनता हर बार उसे ही विजेता बनाती है।