The Duniyadari : सुपेला। टायर–ट्यूब के थोक गोदाम में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी रविंद्र वाडेकर ने पुलिस को बताया कि उनका गोदाम सुपेला पांच रास्ता के पास स्थित है, जिसे 12 नवंबर की रात रोजाना की तरह बंद कर वे घर चले गए थे।
अगली सुबह 13 नवंबर को जब वे गोदाम पहुंचे, तो बाहर ताला बंद होने के बावजूद अंदर से भारी मात्रा में सामान गायब मिला। चोर ने बाउंड्री दीवार फांदकर गोदाम में प्रवेश किया था और यहां से 4 नए टायर, 29 नई ट्यूब और लगभग 730 किलो पुरानी ट्यूब उड़ा दी थी। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 40 हजार रुपये आंकी गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से 14 नवंबर को इस्लामनगर, सुपेला से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उसकी पहचान यशवंत मतवार (25 वर्ष) निवासी ग्राम शेरगढ़, थाना घुमका, हाल निवासी इस्लामनगर सुपेला के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई सारी सामग्री बरामद कर ली है। कार्रवाई के बाद स्थानीय व्यापारियों में पुलिस के प्रति भरोसा और बढ़ा है। पुलिस का कहना है कि बाजार क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और चोरी जैसे अपराधों पर सख्ती से निपटा जाएगा।
पुलिस ने व्यापारियों व ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने दुकानों और गोदामों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।











