भाजयुमो छ:ग प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने स्वास्थ व चिकित्सा मंत्री को बांकीमोंगरा में 50 बिस्तर अस्पताल के लिए सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन।

6

The Duniyadari : बांकीमोंगरा: नवगठित नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र में चिकित्सा को लेकर अत्यंत समस्या बनी हुई है। जिससे आमजनों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है, इलाज के लिए लोगों को 30 किलोमीटर दूर कोरबा व 20 किलोमीटर दूर कटघोरा अस्पताल जाना पड़ता है। विशेष करके प्रसूति सेवाएं, आपातकालीन उपचार, बाल चिकित्सा, वृद्धजनों की देखभाल व गंभीर रोगों के उपचार के लिए लोगों को दूरी यात्रा करना पड़ता है। इसके अलावा समय के अभाव के कारण समय उपचार नहीं मिल पाती। क्षेत्र में बढ़ती जनसंख्या और स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए लगभग 50 बिस्तर अस्पताल की अति आवश्यक है, इससे न केवल आम जनताओं को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होगी बल्कि आपात स्थितियों में भी जनहानि को रोका जा सकती है। 50 बिस्तर अस्पताल बनने से ग्रामीण व स्थानीय जनताओं के जीवन – रक्षक साबित होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल को 50 बिस्तर अस्पताल की स्थापना को लेकर ज्ञापन सौंपा। जहां गंभीर समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया और आश्वासन दिया गया है कि इस प्रस्ताव को आगामी सत्र में स्वीकृति प्रदान कर 50 बिस्तर अस्पताल बनाया जाएगा। निश्चित ही विकास झा जी के द्वारा किये गये मांग पुरा होने पर क्षेत्र की जनताओं को समय रहते स्वस्थ से संबंधित लाभ मिलेगी और दुरी यात्रा करने से बचत भी होगी। विकास झा जैसे ऊर्जावान युवा नेतृत्व के सहयोग से जन-कल्याण एवं विकास कार्य लगातार जारी है। वहीं बांकीमोंगरा क्षेत्र में आगामी 50 बिस्तर अस्पताल बनने की खबर सुनते ही क्षेत्र में हर्ष है।