इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर कोरबा में कांग्रेस ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की

10

The Duniyadari : कोरबा। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और “इंदिरा जी अमर रहें” के नारों के साथ हुई।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी के दृढ़ निश्चय, साहस और देशहित में किए गए सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इंदिरा जी का 20 सूत्रीय कार्यक्रम गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने में मील का पत्थर साबित हुआ।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उन्हें विश्व की “लौह महिला” बताते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक दृढ़ता और नेतृत्व क्षमता को हमेशा स्मरण किया जाएगा।

पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि इंदिरा गांधी बीसवीं सदी के महानतम नेताओं में से एक थीं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में देश को मजबूत नेतृत्व दिया।

नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने उनके ऐतिहासिक निर्णयों—बैंकों का राष्ट्रीयकरण, भूमिहीनों को भूमि वितरण, कोयला और बीमा क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण, ग्रामीण बैंकों की स्थापना—को उनके अमिट योगदान के रूप में याद किया।

महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 16 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहते हुए देश की उन्नति और जनता के हित में अनेक योजनाएं लागू कीं।

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह, बी.एन. सिंह, गजानंद साहू, राकेश पंकज, प्रदीप पुरायणे, सपना चौहान, नारायण कुर्रे, रवि चंदेल, मनीष शर्मा सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

अंत में सभी नेताओं ने इंदिरा गांधी के जीवन और योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।