The Duniyadari : पटना। बिहार की राजनीति एक बार फिर बड़े बदलाव की ओर है। नीतीश कुमार 20 नवंबर को अपने नए कार्यकाल की शुरुआत करते हुए 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गांधी मैदान में होने वाला यह भव्य समारोह दोपहर करीब 1 बजे आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है, साथ ही देश के 11 से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण से पहले राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया है। बुधवार दोपहर सुरक्षा बलों ने पटना जंक्शन पर व्यापक चेकिंग अभियान भी चलाया।
शपथ ग्रहण के लिए दो अलग-अलग मंच तैयार
गुरुवार दोपहर होने वाले समारोह के लिए गांधी मैदान में दो मंच बनाए गए हैं—
एक मंच वीवीआईपी मेहमानों के लिए जबकि दूसरा शपथ ग्रहण से जुड़े विधिक कार्यों के लिए।
करीब 150 खास मेहमानों को औपचारिक निमंत्रण भेजा गया है।
राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, एनडीए ने नीतीश पर जताया भरोसा
बुधवार को बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायकों की बैठक हुई, जिसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से गठबंधन का नेता चुना गया।
इसके तुरंत बाद नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले और अपना इस्तीफा सौंपा।
एनडीए की ऐतिहासिक जीत, भाजपा–जेडीयू ने चुने अपने नेता
2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक बढ़त मिली है। इसके बाद दोनों प्रमुख दलों ने अपने-अपने नेता घोषित किए—
- भाजपा ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उप नेता नामित किया है।
- जेडीयू ने बैठक कर नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनते हुए फिर से नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है।














