चेतावनियाँ डूबीं, डैम भी टूटा—अफसरों की लापरवाही ने पानी-पानी कर दिया प्लांट!

22

The Duniyadari : लापरवाही का बांध टूटा, पानी के साथ बह गया सिस्टम का भरोसा

कोरबा। सीएसईबी दर्री प्लांट में गुरुवार सुबह लगभग 10.30 बजे अचानक एक बड़ी दुर्घटना हो गई। प्लांट के पास बने स्टॉप-डैम की दीवार टूटते ही तेज़ रफ्तार में पानी पूरे परिसर में भरने लगा। हालात इतने तेजी से बिगड़े कि वहाँ मौजूद कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। गनीमत रही कि सभी समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए, वरना घटना और गंभीर हो सकती थी।

40a007be-4c1b-4cdf-a801-e56fd9272fdf

स्टॉप-डैम टूटा, प्लांट में अफरा-तफरी—कर्मचारी बाल-बाल बचे

बताया जा रहा है कि डैम की दीवार में पहले से कमजोरियां थीं, जिसकी जानकारी कर्मचारी कई बार अफसरों को दे चुके थे। इसके बावजूद किसी तरह की मरम्मत नहीं की गई, और आखिरकार वही अनदेखी आज हादसे का कारण बन गई।

40a007be-4c1b-4cdf-a801-e56fd9272fdf

पानी घुसने से प्रोडक्शन पूरी तरह रुक गया है और मशीनरी को भारी क्षति पहुंचने की आशंका है। तकनीकी विभाग नुकसान का अंदाजा लगा रहा है, वहीं प्रबंधन ने पूरे मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल पानी निकालने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन प्लांट के फिर से चालू होने में कितना समय लगेगा—यह स्पष्ट नहीं है।