नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया नई स्काई लिफ्ट मशीन वाहन, अब अंधेरे से होंगे मुक्त।

15

The Duniyadari :बांकीमोंगरा:नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र के नगरवासियों को अब बिजली और स्ट्रीट लाइट से जुड़ी समस्याओं से शीघ्र ही राहत मिलेगी। गुरुवार को पालिका परिषद बांकीमोंगरा में स्काई लिफ्ट मशीन वाहन का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसके माध्यम से ऊंचे स्थानों पर बिजली के खंभों, स्ट्रीट लाइट्स और अन्य रखरखाव कार्यों को आसानी और सुरक्षा के साथ किया जाएगा।

हालांकि नवनिर्मित नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा गठन के पश्चात से पालिका में स्काई लिफ्ट मशीन वाहन उपलब्ध नहीं होने से अध्यक्ष सहित पालिका के अधिकारियों को लाईट से संबंधित कार्यों पर कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, पालिका के अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा द्वारा आसपास के पालिका , नगर निगम व एसईसीएल से स्काई लिफ्ट मशीन मांगकर कई स्थानों में लाईट से संबंधित समस्या को दुर कराने का प्रयास किया। लेकिन अब ओ समस्या उत्पन्न नहीं होगी क्योंकि अब कोरबा जिला कलेक्टर द्वारा DMF मद से स्काई लिफ्ट मशीन उपलब्ध हो चुकी है और अब लाईट से संबंधित समस्या को जल्द से जल्द दुर किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा, उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर, भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा, पालिका के सीएमओ श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो, गोवर्धन सिंह कंवर, पार्षद राकेश अग्रवाल, श्रीमती प्रमिला सायतोड़े, रम्भा हेम सिंह कंवर, लोकनाथ सिंह कंवर, लक्ष्मण सिंह सहित पालिका के अधिकारी – कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया‌।