रायपुर में पुलिस की रातभर की सर्जिकल स्ट्राइक: 100 से ज्यादा स्थाई वारंटी आरोपी दबोचे”

16

The Duniyadari : रायपुर में पुलिस की रातभर कार्रवाई, 100 से अधिक स्थाई वारंटी आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस ने देर रात बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर सौ से ज्यादा स्थाई वारंटी आरोपियों को हिरासत में लिया। शहर के अलग-अलग थानों की संयुक्त टीमों ने दबिश देकर सभी आरोपियों को पकड़कर सिविल लाइन स्थित C4 कार्यालय में प्रस्तुत किया।

यह कार्रवाई उन लोगों पर सख्त नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी, जो लम्बे समय से अदालत के आदेशों का पालन नहीं कर रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पतले ने सभी आरोपियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अदालत द्वारा जारी वारंट की अवहेलना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि प्रत्येक आरोपी आगामी तारीख पर समय से अदालत में पेश हो, अन्यथा अगली कार्रवाई और भी कठोर होगी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे और कोई भी आरोपी खुद को सुरक्षित न समझे।

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस सक्रियता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि ऐसे प्रयासों से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा और न्यायिक प्रक्रिया और मजबूत होगी।