The Duniyadari : कोरबा। बालको थाना क्षेत्र के तराईदांड में हुई बड़ी डकैती की गुत्थी पुलिस तेजी से सुलझा रही है। पहले 19 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आज फिर तीन और लोगों को पकड़ लिया है। इस तरह कुल 22 डकैत अब तक सलाखों के पीछे पहुँच चुके हैं जबकि कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं।

डकैतों ने वारदात के दौरान पूछा— “सौम्या चौरसिया का पैसा कहाँ है?”
डकैती के दौरान सामने आया एक चौंकाने वाला पहलू सभी को हैरान कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार वारदात को अंजाम देते समय डकैतों ने मकान मालिक से बार-बार पूछा—
“सौम्या चौरसिया का पैसा कहाँ रखा है, जल्दी बताओ… नहीं तो जान से मार देंगे!”
इस बयान ने पूरे मामले को और अधिक पेचीदा बना दिया है।
परिवार को बंधक बनाकर की थी डकैती
6 तारीख की रात शत्रुघ्न दास के घर पर डकैतों ने धावा बोल दिया था।
परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लगभग 1.5 लाख रुपये नकद और जेवरात लूट लिए गए।
शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की और पहले 19 आरोपियों को पकड़ा, जिनसे हथियार और चार-पहिया वाहन भी जब्त किया गया था।
गिरफ्तारी के समय कुछ आरोपियों के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा तक किया और रिश्वत लेकर झूठी गिरफ्तारी करने के आरोप लगाए थे।
सौम्या चौरसिया का नाम क्यों आया? ग्रामीणों की जिज्ञासा बढ़ी
गाँव में चर्चा है कि डकैत शत्रुघ्न दास के पास मौजूद संपत्ति के बारे में विशेष जानकारी लेकर आए थे।
कुछ ग्रामीणों ने सवाल उठाए कि शत्रुघ्न के यहाँ इतना पैसा और जेवर क्यों था और डकैतों को यह जानकारी कैसे मिली?
पीड़ित परिवार और सौम्या चौरसिया का पुराना संबंध भी सामने आया
इस मामले में एक और दिलचस्प तथ्य यह सामने आया कि
शत्रुघ्न दास की बेटी बबीता दास कभी निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया की क्लासमेट रह चुकी है।
दोनों ने दुर्ग में साथ पढ़ाई की थी।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस शासनकाल में जब सौम्या ज्वाइंट कलेक्टर के रूप में सीएम ऑफिस में थी, तब बबीता कुछ समय उनके घर पर भी रही थी।
कोयला घोटाले में सौम्या की गिरफ्तारी होने के बाद बबीता अपने घर लौट आई और विवाह कर लिया।
यह संबंध सामने आने से भी ग्रामीणों की जिज्ञासा और बढ़ गई है।
नए गिरफ्तार आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के अनुसार, जो तीन आरोपी आज पकड़े गए उनका विवरण इस प्रकार है—
•लक्ष्मी नारायण श्याम
•विनोद कुमार सलाम
•अक्षय कुमार पावले, निवासी कटघोरा
पुलिस ने इनके कब्जे से नगदी रकम और हथियार भी बरामद किए हैं।
अभी और गिरफ्तारियाँ होंगी
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में कई और सदस्य शामिल हो सकते हैं और जल्द ही शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।














