The Duniyadari :रायपुर। राजधानी के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेले के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की 2060 करोड़ रुपये मूल्य की 55 आवासीय परियोजनाओं की औपचारिक शुरुआत की। ये सभी परियोजनाएँ राज्य के 26 जिलों में विकसित की जाएंगी, जिनसे 12 हजार से अधिक किफायती और गुणवत्तापूर्ण मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने मेले में हाउसिंग बोर्ड के एआई चैटबॉट और नए डिजिटल पोर्टल का भी उद्घाटन किया। इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता विभिन्न आवासीय स्कीमों, लोकेशन, मूल्य और बुकिंग से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, और कई विधायक एवं बोर्ड अध्यक्ष उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में नागरिक भी मेले में पहुँचे।

मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात – “हाउसिंग बोर्ड अब कर्जमुक्त”
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड की वर्तमान टीम उत्कृष्ट कार्य कर रही है और राज्य सरकार ने बोर्ड के 790 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान कर इसे पूरी तरह कर्जमुक्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ में 26 लाख आवासों की मंजूरी दी जा चुकी है।
उन्होंने यह भी बताया कि
•पीएम जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए 32 हजार आवास,
•बस्तर क्षेत्र में आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए 15 हजार मकान स्वीकृत किए गए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई उपभोक्ताओं को आवास बुकिंग प्रमाणपत्र, घर की चाबी, और फ्री होल्ड मकानों के प्रमाणपत्र भी वितरित किए।
मेले में भारी भीड़, सड़क पर लगा जाम
कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह से ही बीटीआई ग्राउंड में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शंकर नगर टर्निंग से खम्हारडीह रोड तक लंबा जाम लग गया और ट्रैफिक पुलिस को व्यवस्था संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
हाउसिंग बोर्ड अगले चरण में सभी विधानसभा क्षेत्रों में परियोजनाएँ लाएगा
आवास मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने एक वर्ष के भीतर 672 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और अब उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर नई परियोजनाओं की योजना तैयार की जा रही है।
हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने कहा कि अगले चरण में सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी आवासीय योजनाएँ लॉन्च की जाएंगी, ताकि पूरे राज्य में आवास उपलब्धता बढ़ाई जा सके।
25 नवंबर तक चलेगा राज्य स्तरीय आवास मेला
मेले में हाउसिंग बोर्ड की सभी योजनाओं की जानकारी, बुकिंग सुविधा और प्रत्यक्ष काउंटर उपलब्ध हैं। आयोजन 25 नवंबर तक जारी रहेगा।














