राजनांदगांव: किसान ने की आत्महत्या, सूदखोरों पर लगाया गंभीर आरोप; परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

12

The Duniyadari : राजनांदगांव ज़िले के सुरगी चौकी क्षेत्र में एक किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया है। संबलपुर (सिंघोला) निवासी 49 वर्षीय रामखिलावन साहू का शव 19 नवंबर की सुबह सिंघोला धान खरीदी केंद्र के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना स्थल की जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कुछ स्थानीय सर्राफा कारोबारियों और आढ़तियों के नाम लिखे होने की बात सामने आई है।

परिजनों का कहना है कि रामखिलावन ने इन व्यापारियों से कुछ धन उधार लिया था, जिस पर अत्यधिक ब्याज वसूला जा रहा था। आरोप है कि लंबे समय से आर्थिक दबाव के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना भी दी जा रही थी, जिससे तंग आकर रामखिलावन ने यह कदम उठाया।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि घटना को हुए लगभग छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक संबंधित लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे परिवार ने पुलिस की कार्यवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

रामखिलावन साहू खेती-किसानी के साथ कृषि उपज मंडी में धान की खरीद-बिक्री का काम करते थे। परिवार के मुताबिक, वे मेहनती और जिम्मेदार किसान थे, लेकिन बढ़ते कर्ज और वसूली के दबाव ने उन्हें तोड़ दिया।