दुर्ग में बोले अमित जोगी : जनता कांग्रेस का कांग्रेस में विलय संभव, प्रस्ताव नेतृत्व के पास

32

The Duniyadari : दुर्ग। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अमित जोगी भिलाई में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राजनीतिक हलचल बढ़ाने वाला बड़ा बयान दिया।

अमित जोगी ने स्पष्ट कहा कि जनता कांग्रेस का कांग्रेस पार्टी में विलय करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है, और अब इस पर अंतिम निर्णय कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को लेना है।

अमित जोगी ने आगे कहा कि वर्तमान हालात में उनका लक्ष्य छत्तीसगढ़ को “अडानीगढ़” बनने से रोकना और फासीवाद जैसी प्रवृत्तियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना है। उनके अनुसार विपक्षी दल आपसी संघर्ष में उलझे रहेंगे तो भाजपा को चुनौती देना संभव नहीं होगा।

उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि कांग्रेस की आर्थिक स्थिति कठिन दौर से गुजर रही है, इनकम लगभग ठप है और खर्च बढ़ा हुआ है। देश में 42 मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों में से उनकी पार्टी ने राज्य और देशहित में विलय का प्रस्ताव रखा है, यह किसी निजी लाभ के लिए नहीं किया गया है।

इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संक्षिप्त टिप्पणी की—

“कांग्रेस को उसकी आवश्यकता नहीं है।”