रायपुर में डीजल चोरी गिरोह बेनकाब, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

3

The Duniyadari : रायपुर। हाईवे पर लगातार हो रही डीजल चोरी की शिकायतों के बीच पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। ट्रक से डीजल चोरी की ताज़ा वारदात की जांच में पुलिस को एक ऐसे गिरोह का पता चला, जो कई जिलों में लंबे समय से सक्रिय था।

3 दिसंबर की रात ट्रक चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मांठ दशमेश ढाबा के पास खड़े उसके 18-चक्का ट्रक की डीज़ल टंकी तोड़कर करीब 200 लीटर डीज़ल चोरी कर लिया गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जगह का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की।

जांच के दौरान तीन संदिग्ध — रामगोपाल आदिले, राहुल बर्मन और अशोक कुमार शाह — पुलिस के रडार पर आए। पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि वे अपने साथियों के साथ कई वर्षों से तखतपुर, पिपरिया और आसपास के इलाकों में ट्रकों से डीज़ल चोरी कर रहे थे। चोरी किया गया डीज़ल वे बिलासपुर निवासी वीरेंद्र श्रीवास को बेचते थे, जो उन्हें ये काम करने के लिए जेरीकेन और उपकरण उपलब्ध कराता था।

गिरोह के मुख्य सदस्य रामगोपाल आदिले ने एक किराए की स्कॉर्पियो पर नकली नंबर प्लेट लगाकर उसे चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल करने की बात भी बताई। पूरी टीम 3 दिसंबर की रात 14 जेरीकेन, लोहे का रॉड, स्टील पाइप और प्लास्टिक पाइप लेकर हाईवे पर घूम रही थी। इसी दौरान उन्हें एक पश्चिम बंगाल पासिंग ट्रक दिखा, जिसके चालक के सोने का फायदा उठाकर उन्होंने टंकी को तोड़कर छह जेरीकेन डीज़ल भर लिया।

इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्रक से भी डीज़ल चोरी करने की कोशिश की, लेकिन सुबह होते-होते उनकी स्कॉर्पियो एक पेड़ से टकरा गई। हादसे का फायदा उठाकर उनका एक साथी फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपियों से कुल 315 लीटर डीज़ल, कई खाली जेरीकेन, चोरी में इस्तेमाल पाइप और रॉड, तथा लगभग 8 लाख रुपये कीमत की स्कॉर्पियो जब्त कर ली। सभी बरामद सामग्री की कुल कीमत 8.31 लाख रुपये से अधिक बताई गई है।

आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।