चंदेला होटल में फिर सनसनी: कमरे से मिली युवती की लाश, साथी युवक फरार

3
Screenshot

The Duniyadari : कोरबा। सीतामढ़ी रोड स्थित चंदेला होटल में गुरुवार सुबह एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला उजागर हुआ। होटल के एक कमरे का दरवाज़ा घंटों तक न खुलने पर स्टाफ को शक हुआ। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस टीम के पहुंचने पर कमरा खोला गया, जहां एक युवती का शव संदिग्ध हालात में बिस्तर पर पाया गया। इसके बाद पूरे होटल परिसर में अफरातफरी मच गई।

घटना की गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में उसी समय एसपी ऑफिस में क्राइम कंट्रोल को लेकर अहम बैठक चल रही थी, और इसी बीच यह मामला पुलिस की चुनौती बनकर सामने आ गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतिका जांजगीर-चांपा क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। होटल के रिकॉर्ड से पता चला है कि बुधवार रात वह एक युवक के साथ कमरा बुक कर आई थी। लेकिन सुबह युवक गायब था और युवती मृत अवस्था में पाई गई। युवक की तलाश के लिए पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी है।

स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा है कि चंदेला होटल में पूर्व में भी संदिग्ध गतिविधियाँ सामने आती रही हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था, एंट्री वेरिफिकेशन और CCTV मॉनिटरिंग को लेकर कभी सख्त कदम नहीं उठाए गए। इस घटना के बाद होटल प्रबंधन की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

पुलिस फिलहाल हर संभावना पर काम कर रही है —

क्या यह हत्या है? क्या युवती को फँसाकर कोई बड़ी वारदात की गई है? या फिर कोई और रहस्य छिपा है जिसके खुलने में अभी समय है?

फॉरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं, और होटल स्टाफ से भी बारीकी से पूछताछ जारी है। अब सभी की निगाह इस पर टिकी है कि चंदेला होटल की इस गुत्थी को पुलिस कितनी जल्दी सुलझा पाती है।