The Duniyadari : कोरबा। जिले में अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। करतला थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुआ फड़ पर कार्रवाई न होने को गंभीर चूक मानते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसपी के निर्देश पर रजगामार चौकी, साइबर सेल और उरगा थाना की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भेलवाटार के जंगल में विशेष छापेमारी की। जंगल के भीतर संचालित जुआ अड्डे पर दबिश देकर पुलिस ने 20 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा।
नकदी, वाहन और मोबाइल की बड़ी बरामदगी
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुआरियों से करीब ढाई लाख रुपये नकद, 26 दोपहिया वाहन, एक कार और 35 मोबाइल फोन जब्त किए। बरामद सामान से यह संकेत मिला कि जुआ फड़ सुनियोजित तरीके से और बड़े स्तर पर संचालित किया जा रहा था, जिसमें आसपास के क्षेत्रों के लोग भी शामिल थे।
जंगल में बनाया गया था जुआ का ठिकाना
पुलिस जांच में सामने आया कि सुनसान और घने जंगल का उपयोग लंबे समय से जुए के लिए किया जा रहा था, ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। विशेष टीम ने इलाके की घेराबंदी कर जुआरियों को भागने का मौका नहीं दिया।
लापरवाही पर सख्त रुख
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि स्थानीय थाना स्तर पर इस गतिविधि को लेकर समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसे कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों को नजरअंदाज करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे, चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिसकर्मी। आने वाले समय में ऐसे मामलों पर और कड़ी निगरानी रखी जाएगी।













