The Duniyadari :सूरजपुर। जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को आग के हवाले कर लिया। गंभीर रूप से झुलसने के बावजूद युवक ने इलाज कराने से साफ इनकार कर दिया, जिसके चलते कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, युवक द्वारा आग लगाए जाने के बाद उसकी हालत बेहद नाजुक थी। पत्नी और मां ने तत्काल अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी भी तरह के इलाज से मना कर दिया। इसके बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया।
सुबह जब पत्नी ने उसे जगाने का प्रयास किया तो उसका शरीर ठंडा पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्मदाह के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।














