जंगल के भीतर जुए का अड्डा ध्वस्त, पांच जुआरी दबोचे गए

13

The Duniyadari : खैरागढ़। जिले में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खैरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गातापार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडेलाटोला जंगल में चोरी-छिपे संचालित जुए के फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडेलाटोला जंगल के बांध किनारे बाहरी क्षेत्रों से आए कुछ लोग लंबे समय से जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने गवाहों को साथ लेकर रणनीतिक रूप से घेराबंदी की और अचानक कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही कुछ लोग मौके से फरार हो गए, जबकि पांच आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

कार्रवाई के दौरान जुआ फड़ से भारी नकद राशि, ताश की गड्डियां और मोबाइल फोन बरामद किए गए। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 2 लाख 43 हजार रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में खैरागढ़ के दिलीप खत्री और देवा राजपूत, रायपुर का कुंदन निर्मलकर, राजनांदगांव का मकसुदन खरे तथा भिलाई-3 का निलकंठ साहू शामिल हैं। सभी आरोपी जंगल के भीतर बैठकर पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए।

पुलिस ने सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।