कोरबा में पूर्व युवा कांग्रेस नेता पर हमला, पहले से घायल पैर को बनाया निशाना

23

The Duniyadari : कोरबा। जिले में आपराधिक घटनाओं की कड़ी में एक और गंभीर मामला सामने आया है। पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन चौरसिया पर कुछ युवकों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि हमलावरों ने जानबूझकर उनके उसी पैर पर वार किया, जिसमें पहले से फ्रैक्चर के बाद रॉड डली हुई थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, 38 वर्षीय नितिन चौरसिया, निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर कोरबा, पेशे से ठेकेदार हैं। घटना 7 जनवरी 2026 की रात करीब 8:15 बजे की बताई जा रही है। नितिन के अनुसार, कॉलोनी में रहने वाले शिवम पाण्डेय, फरदीन, अभिषेक और तेजस ने उनका रास्ता रोककर पहले गाली-गलौच की और फिर मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले कॉलोनी में तेज रफ्तार बाइक चलाने को लेकर उनका आरोपियों से विवाद हुआ था। इसी दौरान उनका करीब पांच वर्षीय बेटा हादसे का शिकार होते-होते बचा था। जब नितिन ने युवकों को समझाया, तो उन्होंने उल्टा बहस शुरू कर दी थी।

नितिन का कहना है कि प्रारंभिक विवाद के बाद आरोपी वहां से चले गए थे, लेकिन कुछ समय बाद जब वे घर लौट रहे थे, तब कई युवक एक साथ पहुंचे और दोबारा झगड़ा करने लगे। इसी बीच पीछे से लात मारकर उन्हें गिरा दिया गया और फिर सभी ने मिलकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

पीड़ित के मुताबिक, कुछ माह पहले भी उनके साथ मारपीट हुई थी, जिसमें उनके पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ था और सर्जरी के दौरान रॉड डाली गई थी। इस जानकारी के बावजूद आरोपियों ने उसी घायल पैर को निशाना बनाया, जिससे उनके दाहिने पैर और पंजे में दोबारा फ्रैक्चर हो गया। साथ ही शरीर में अंदरूनी चोटें भी आई हैं।

पुलिस ने नितिन चौरसिया की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 126(2), 296 एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में वृद्धि की जा सकती है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।