रायपुर में अवैध निर्माण पर निगम का प्रहार, जोन 5 और 9 में चला बुलडोजर

11

The Duniyadari :रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा शहर में अवैध निर्माण और शासकीय भूमि पर कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर अलग-अलग जोन क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया, जिसके तहत अवैध निर्माणों को जेसीबी की मदद से हटाया गया।

जोन 9 में शासकीय भूमि कराई गई मुक्त

जोन क्रमांक 9 में जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा के मार्गदर्शन में नगर निवेश विभाग की टीम ने वार्ड क्रमांक 10 में कार्रवाई की। टीम ने लगभग 3000 वर्गफीट शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया। इस भूमि पर बनाए गए व्यवसायिक दुकान और आवासीय निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव, सहायक अभियंता सैय्यद जोहेब एवं उप अभियंता अतुल बंसल मौके पर मौजूद रहे।

जोन 5 में नियमों के विरुद्ध निर्माण पर चला बुलडोजर

इसी क्रम में जोन क्रमांक 5 क्षेत्र में भी अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के निर्देश पर कुशालपुर रिंग रोड नंबर-1 क्षेत्र में अनुमति के विपरीत निर्माणाधीन भवन को तोड़ा गया। नगर निवेश विभाग की इस कार्रवाई में कार्यपालन अभियंता लाल महेंद्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता नागेश रामटेके एवं उप अभियंता टिकेन्द्र चंद्राकर उपस्थित रहे।

नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा एवं बिना अनुमति निर्माण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।