धान खरीदी में गड़बड़ी पर कलेक्टर सख्त, तिलकेजा प्रबंधक निलंबित

3

The Duniyadari : कोरबा जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था की हकीकत जानने कलेक्टर कुणाल दुदावत ने खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के तहत अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरबा एवं करतला विकासखंड के विभिन्न उपार्जन केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की।

निरीक्षण के दौरान तिलकेजा उपार्जन केंद्र में गंभीर अनियमितताएं सामने आने पर समिति प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, वहीं चिकनीपाली केंद्र के प्रबंधक को लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर ने भैंसमा, तिलकेजा और चिकनीपाली केंद्रों में चल रही धान खरीदी की प्रक्रिया को मौके पर जाकर परखा।

कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों और फड़ प्रभारियों से अब तक की खरीदी, पंजीकृत किसानों की संख्या, जारी किए गए टोकन, धान उठाव की स्थिति तथा बारदाना की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने धान की नमी की जांच और वजन कराकर वास्तविक स्थिति का भौतिक सत्यापन भी कराया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से सीधे संवाद कर टोकन मिलने की प्रक्रिया, केंद्रों में उपलब्ध सुविधाएं, फसल की स्थिति और धान की किस्मों के बारे में चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी पात्र किसान को धान विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा न हो और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी व सुचारु रूप से संचालित की जाए।