समग्र शिक्षा के तहत कोरबा में दृष्टिबाधित बच्चों को मिला डिजिटल एजुकेशनल किट

4

The Duniyadari : कोरबा दिनांक 15 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट कोरबा में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय पहल देखने को मिली। जिले के पाँच पूर्ण दृष्टिबाधित दिव्यांग बालक-बालिकाओं को समावेशी शिक्षा के तहत विशेष एजुकेशनल किट प्रदान की गई। यह किट समग्र शिक्षा रायपुर से प्राप्त हुई, जिसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई को सरल बनाना, डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें आधुनिक शैक्षणिक संसाधनों से जोड़ना है।

इस अवसर पर कलेक्टर कोरबा श्री कुणाल ददावत ने बच्चों को स्मार्टफोन, स्मार्ट केन, स्मार्ट वॉच, स्टडी एलईडी लैंप, मोबाइल स्कैनर स्टैंड, सिग्नेचर गाइड, टॉकिंग कैलकुलेटर सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए। कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार की तकनीकी सहायता से दृष्टिबाधित बच्चों के आत्मविश्वास और शैक्षणिक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय, जिला मिशन समन्वयक बल्लभ दास वैष्णव, बीआरपी (समावेशी शिक्षक) जावेद अख्तर, ज्वाला सिंह सोलंकी, श्रीमती अरुणा शर्मा तथा “एक कदम और” एनजीओ से आशुतोष की सक्रिय उपस्थिति और समन्वय रहा।

यह पहल जिले में समावेशी एवं आधुनिक शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने में मदद मिलेगी।