The Duniyadari : बलौदाबाजार। जिले के टोडोपार इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर में वाहन चालक सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो का चालक वाहन में फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग कसडोल से रायपुर सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।
फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।















