The Duniyadari : कोरबा।डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) के उपयोग को लेकर उठे विवाद पर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन से स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव विकास शील को स्मरण पत्र भेजा गया है। यह कार्रवाई भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर की शिकायत के बाद सामने आई है।
शिकायत में बालको क्षेत्र की एक सड़क परियोजना को लेकर डीएमएफ राशि के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। ननकी राम कंवर का कहना है कि दर्री ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक परसाभाटा तक प्रस्तावित सड़क बालको प्रबंधन से जुड़ी है, जिसका निर्माण या मरम्मत डीएमएफ नहीं बल्कि कंपनी के सीएसआर मद से किया जाना चाहिए था। इसके बावजूद तत्कालीन कलेक्टर द्वारा डीएमएफ फंड से बड़ी राशि स्वीकृत किए जाने की बात सामने आई।
पूर्व मंत्री ने यह भी आरोप लगाया है कि मामले की शिकायत केंद्र स्तर पर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद संबंधित अधिकारी ने स्थानांतरण से पहले ही आनन-फानन में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया आगे बढ़ा दी। इस पर दोबारा शिकायत किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से पूरे प्रकरण पर जवाब तलब किया है और शिकायतकर्ता को भी स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।















