कोरबा में पुलिस का बड़ा एक्शन विशेष अभियान में 61 वारंट तामील, नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती

15

The Duniyadari : कोरबा, 19 जनवरी। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कोरबा पुलिस ने शनिवार को व्यापक स्तर पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 61 न्यायालयीन वारंटों का सफल निष्पादन किया गया। साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 24 चालकों पर भी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में एक साथ यह अभियान संचालित किया गया। पुलिस टीमों ने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर गिरफ्तारी और जमानती वारंटों को तामील कराया। वहीं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष चेकिंग के दौरान नशे में वाहन चलाते पाए गए चालकों के वाहन जब्त किए गए और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।

कोरबा पुलिस ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को लेकर ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से कानून का पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।

इस सघन कार्रवाई से जहां अपराधियों में हड़कंप मचा है, वहीं आम लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी मजबूत हुआ है।