शादी का भरोसा देकर शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, कोरबा पुलिस की तेज कार्रवाई

28

The Duniyadari : कोरबा | 19 जनवरी 2026 शादी का वादा कर एक युवती के साथ शारीरिक शोषण करने के मामले में कोरबा पुलिस ने त्वरित कदम उठाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना सिविल लाइन रामपुर क्षेत्र का है, जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने आरोपी ओमप्रकाश प्रजापति (उम्र 28 वर्ष), निवासी दुर्गा चौक पुराना, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़ पर गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

विवेचना के दौरान पुलिस ने पीड़िता के बयान, प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी, घटनास्थल की जांच तथा मोबाइल सहित अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने 19 जनवरी को सुबह करीब 11:20 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा घटना से जुड़ी बातों को स्वीकार किए जाने की पुष्टि हुई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है, जिस कारण आरोपी को न्यायालय में पेश कर 28 जनवरी 2026 तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का अनुरोध किया गया है।

कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर पुलिस पूरी सख्ती और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई कर रही है।