शीर्षक: ड्यूटी से लौट रहे एसईसीएल कर्मियों की बस रोकी, दिनदहाड़े मारपीट से मचा हड़कंप

22

The Duniyadari :सूरजपुर। जिले में खुलेआम दबंगई का एक गंभीर मामला सामने आया है। एसईसीएल आमगांव खदान से काम खत्म कर कर्मचारियों को लेकर वापस आ रही बस को रास्ते में कुछ लोगों ने जबरन रुकवा लिया और जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार, पहले बस चालक से तीखी बहस और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद कुछ लोग बस के भीतर घुस आए और एक एसईसीएल कर्मचारी के साथ हाथापाई की। अचानक हुई इस घटना से बस में सवार अन्य कर्मचारियों में दहशत फैल गई।

घटना के दौरान बस के अंदर हुए पूरे विवाद का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित कर्मचारियों में आक्रोश है और उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।